अब विक्की कौशल अश्वत्थामा के रोल में नजर आयेंगे, जाने पूरी खबर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 17 April 2019

अब विक्की कौशल अश्वत्थामा के रोल में नजर आयेंगे, जाने पूरी खबर

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में उनके भूमिका को खूब सराहा गया। ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म को डेब्यूटंट डायरेक्टर आदित्य धर ने डायरेक्ट किया था, जबकि रोनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया था। इन तीनों की तिकड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।

अब खबर है कि तीनों की तिकड़ी एक बार फिर से महाभारत के प्रमुख किरदारों में से एक ‘अश्वत्थामा’ के ऊपर बन रही फिल्म में नजर आएगी। सेना के ऊपर बनी फिल्म से धमाल मचाने वाले विक्की कौशल इस फिल्म में ‘अश्वत्थामा’ बने नजर आएंगे। ऊरी की सफलता से उत्साहित मेकर्स को कोई इंटरेस्टिंग फिल्म करना चाहते थे। लेकिन अब लगता है कि उनका इंतजार खत्म हो गया है। आदित्या धार इस फिल्म की कहानी पर लंबे समय से काम कर रहे हैं।

‘अश्वत्थामा’ गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र थे और उन्होंने महाभारत में कौरवों की तरफ से लड़ाई की थी। हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, ‘अश्वत्थामा’ आज भी जीवित है, क्योंकि भगवान कृष्ण ने उन्हें यह श्राप दिया था कि वो कलियुग की समाप्ति तक जिंदा रहेंगे। ‘अश्वत्थामा’ के जन्म के साथ ही उनके माथे पर एक मणि थी, जो उन्हें विषम परिस्थितयों में भी शक्ति प्रदान करती थी। एक इंटरव्यू में आदित्य धर ने बताया था कि इस फिल्म की कहानी पर बीते 7 साल से काम कर रहे थे।

इसके अलावा के एक्टर विक्की कौशल करण जौहर की ‘तख्त’ और शूजित सरकार में नजर आएंगे। बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी’ चाइना में भी जमकर कमाई कर रही है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad