संदिग्ध परिस्थिति मे छप्पर मे लगी आग | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 23 April 2019

संदिग्ध परिस्थिति मे छप्पर मे लगी आग

लखनऊ। नगराम के मितौली गांव मे एक किसान के छप्पर मे संदिग्ध परिस्थितियों मे आग लग गयी जानकारी होने पर जबतक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया तब तक उसके नीचे बंधा बछड़ा व एक बकरी जल मर गयी व गाय बुरी तरह झुलस गयी । आग लगने का कारण ज्ञात नही हो सका है।

नगराम के मितौली गांव निवासी पीर बक्स के गांव के बाहर रखे छप्पर के नीचे गाय बछड़ा व बकरियां बंधी हुई थी। मंगलवार दोपहर बाद तीन बजे के आस पास पीर बक्स खेतों मे काम करने गये हुए थे इस बीच अचानक उनके छप्पर मे आग की लपटें उठने लगी । आस पास मौजूद ग्रामीण बुझाने दौड़े ।छप्पर के नीचे खूंटे से बंधे गाय बछड़ा व बकरियां तडफड़ाने लगे, जबतक आग पर काबू पाया गया तब तक छप्पर के नीचे बंधा एक बछड़ा व एक बकरी झुलस कर मर गये जबकि एक गाय झुलसने के बाद रस्सी तोड़कर भाग निकली। थाना नगराम के उप निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया कि पीर बक्स द्वारा थाने मे तहरीर दी गयी है वहीं क्षेत्रीय लेखपाल अहमद अब्बास द्वारा मौके पर हुई छति का आकलन कर अहेतुक सहायता दिलाए जाने का भरोसा दिलाया गया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad