गाजियाबाद,मोबाइल की दुकान से लाखों के मोबाइल चोरी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 24 April 2019

गाजियाबाद,मोबाइल की दुकान से लाखों के मोबाइल चोरी

 मोबाइल शाप से लाखों के मोबाइल चोरी, सीसीटीवी कैद में हुए चोर
गाजियाबाद।24अप्रैल।कविनगर थाना क्षेत्र में संजयनगर सेक्टर-23 के पास बुध विहार में एक मोबाइल शाप का ताला तोड़ कर चोर करीब पांच लाख रुपये के मोबाइल ले गए। घटना का सुबह पता चलने पर आसपास के व्यापारियों ने हंगामा किया।बुध विहार में स्टेट बैंक के सामने मनीष की टेलीविजन साउंड सेंटर के नाम से मोबाइल शाप है। बीतीरात मनीष शाप बंद कर घर चले गए थे। रात में किसी समय चोरों ने दुकान का शटर आगे की तरफ खींच लिया और दुकान के अंदर घुस गए। चोरों ने वहां रखे ओप्पो और वीवो के 45 मोबाइल चोरी कर लिए। इनकी कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई गई है।मनीष का कहना है कि सुबह करीब छह बजे पड़ौसी ने वारदात की जानकारी दी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रात में एक गाड़ी कई बार दुकान के सामने से गुजरी थी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। उधर, पुलिस गश्त को लेकर पुलिस मे काफी नाराजगी है। लोगों ने इस वारदात को हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।इस मौके पर व्यापार मंडल के राकेश स्वामी, विपिन गोयल, हरीश शर्मा, संदीप बंसल, केके शर्मा, तरुण शर्मा, राजेंद्र गर्ग, स्वातिकांत शर्मा, रविकुमार, विपिन गर्ग आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad