लखनऊ। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के चर्चित बयान ‘चौकीदार चोर है’ पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई। ऐसे में कोर्ट में जब सुनवाई शुरू हुई तो चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने एक ऐसा सवाल पूछा कि हर किसी का ध्यान उस ओर चला गया। उन्होंने सुनवाई के दौरान पूछा कि चौकीदार कौन है? फिर चीफ जस्टिस ने कहा कि अभी तक उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष का जवाब नहीं पढ़ा है, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी के वकील को जवाब पढ़ने का आदेश दिया।
मीनाक्षी लेखी की तरफ से पेश हुए मुकुल रोहतगी ने बताया कि राहुल ने अपने बयान पर खेद जताया है, उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की है. मुकुल रोहतगी ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने बयान पर केवल खेद जताया है माफी नहीं मांगी है। इसी बात पर चीफ जस्टिस ने मुकुल रोहतगी से पूछा कि चौकीदार कौन है? जवाब में रोहतगी ने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे देश को कहा कि नरेंद्र मोदी ‘चौकीदार’ हैं जो चोर हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा कुछ नहीं कहा है। गौर हो कि अपने एक बयान में राहुल गांधी ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने माना है चौकीदार भी चोर है जिसके बाद बीजेपी की मीनाक्षी लेखी ने कोर्ट में उनके खिलाफ शिकायत की थी और राहुल गांधी ने फिर अपने बयान पर सुप्रीम कोर्ट में खेद जताया था।

No comments:
Post a Comment