फतेहपुर। फतेहपुर में कांग्रेस की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी के गांधी-वाड्रा परिवार पर हमला करने का करारा जवाब देते हुए कहा कि पीएम ये नहीं बताते हैं कि उन्होंने पांच साल में देश की जनता के लिए क्या काम किए हैं?
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि ‘इनको ये सनक है, मेरे परिवार के बारे में ही बात करते हैं। इनका 50 प्रतिशत चुनावी भाषण यही होता है कि नेहरू जी ने क्या किया, इंदिरा जी ने क्या किया, लेकिन ये यह नहीं बताएंगे कि 5 साल में इन्होंने क्या किया।’
कांग्रेस महासचिव ने मतदाताओं से अपील की कि वे ऐसी राजनीति लायें जो उनकी समस्याओं की बात करें और उनका हल करे। उन्होंने मतदाताओं से कहा, ‘राजनीति को बदलिये … सिर्फ अपने क्षेत्र के लिए नहीं …अपनी जरूरतों के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को मजबूत बनाने के लिए और देश को बचाने के लिए।’ प्रियंका ने वोटरों से कहा, ‘झूठ की राजनीति एवं नकारात्मक राजनीति को परे कीजिए।’ उन्होंने कहा कि उसका जनता से ताल्लुक नहीं है। बीजेपी हवा में उड़ रही है।

No comments:
Post a Comment