राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख अजित सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बड़ा हमला बोल है। सिंह ने प्रधानमंत्री पर झूठ नहीं बाेलने के लिए कहा। लेकिन साथ ही कहा कि वे कभी सत्य भी नहीं बोले हैं। बच्चो को कहते हैं सच बोलो, लेकिन इसके मां-बाप ने नहीं सिखाया। अजित सिंह यहां बात एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कही।
अजित सिंह ने आगे कहा कि मोदी इतना बड़ा शातिर है कि अगर ये श्रीलंका चला गया होता तो वहां से लौटकर कहता कि रावण को मैंने ही मारा है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रधानमंत्री साइंटिस्ट भी है, बोल रहा था कि गंदी नाली में गैस पैदा होती है उसमें नली डालो माचिस लगाओ चाय बनाओ। उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा कि वह इस बार मुजफ्फरनगर से इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि यहीं से भाजपा पनपी थी यहीं से नेस्तानाबूत कर देंगे।
अजित सिंह ने आगे कहा कि वह मुस्लिम महिलाओं को तलाक दिलाने का लगातार पक्ष रखने की बात कह रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री ने अपनी पत्नी को एक तलाक नहीं बोला और छोड़ दिया है।
No comments:
Post a Comment