विधायक बोले, ऐसे श्‍मशान बनाऊंगा कि बुजुर्ग चाहेंगे जल्‍दी मर जाएं | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 18 April 2019

विधायक बोले, ऐसे श्‍मशान बनाऊंगा कि बुजुर्ग चाहेंगे जल्‍दी मर जाएं

नई दिल्ली। विवादास्‍पद बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले पंजाब के गिद्दड़बाहा से विधायक और ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने एक और बेतुका बयान दिया है। फरीदकोट लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद सदीक के चुनाव प्रचार के दौरान वडिंग ने एक जनसभा के दौरान कहा कि आने वाले समय में पंजाब सरकार श्मशान घाटों की साजो-सज्जा पर लाखों रुपये खर्च करेगी। इस तरह के शमशान घाट बनाए जाएंगे कि 80 साल के बुजुर्गों को मन करेगा कि वे जल्द ही मर जाएं और श्मशान घाट में उन्हें अंतिम संस्कार के लिए लाया जाए।

उन्‍होंने कहा, अकाली दल ने श्मशान घाटों पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। ये अपना श्मशान घाट देखा आपने? श्मशान घाट तो अब मैं बनाऊंगा। भले ही मेरे 10 लाख रुपए लग जाएं लेकिन मैंने चीज ऐसी टॉप की बनानी है कि शमशान घाट देखकर ये जो 80 साल के बुजुर्ग घूमते फिर रहे हैं उनका मन करेगा कि वो मर जाएं और उनका उस श्मशान घाट में ही अंतिम संस्कार किया जाए। घर के बच्चे कहेंगे बुड्ढा और बुड्ढी मरते क्यों नहीं तो उन्हें भी इस श्मशान घाट में लेकर आएं। अभी श्मशान घाट का हाल देखो, यहां पर कुत्ते घूम रहे हैं।’

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad