मड़ियांव थाने के भीतर खड़ी सीज गई गाड़ियों में लगी भीषण आग | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 18 April 2019

मड़ियांव थाने के भीतर खड़ी सीज गई गाड़ियों में लगी भीषण आग

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाने के सामने खड़े वाहनों में बुधवार देर रात अचानक आग लग गई। लपटें उठते देख पुलिसकर्मी आग बुझाने दौड़े। दमकल दस्ता पहुंचने से पहले पुलिसकर्मियों ने रास्ते से गुजर रही स्वच्छ भारत मिशन की गाड़ी के पानी से आग पर काबू पा लिया। लेटलतीफी को लेकर दमकल व पुलिसकर्मियों में नोकझोंक हुई।

मड़ियांव पुलिस ने चेकिंग के दौरान सीज चार पहिया वाहनों को थाने के सामने ओवरब्रिज के नीचे खड़ा करा रखा था। संतरी ड्यूटी पर तैनात आरक्षी ने आधी रात को वाहनों को लपटों से घिरा देखकर शोर मचाया। प्रभारी निरीक्षक व अन्य पुलिसकर्मी दौड़े। फायर स्टेशन फोन करने के साथ आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। इस बीच रास्ते से गुजर रही स्वच्छ भारत मिशन की गाड़ी के चालक ने ब्रेक लगाए। गाड़ी के पाने से पुलिस ने आग बुझा ली। करीब 25 मिनट बाद दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा। पुलिसकर्मियों के रोष जताने पर दमकलकर्मियों से नोकझोंक हुई। करीब पांच किमी दूर बीकेटी फायर स्टेशन से 25 मिनट में पहुंचे दमकलकर्मियों का कहना था कि भिठौली चौराहे ट्रकों के जाम में गाड़ी फंसी रही।

प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अग्निकांड में तीन वाहन पूरी तरह जल गए। आसपास एक टैंकर, पांच ट्रक व कई चार पहिया वाहन खड़े थे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें जलने से बचा लिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad