आधा दर्जन अपराध में कबूला संगलिप्ता ,अपने आका मुचकूंद के साथ साये की तरह रहता था उज्जवल
>> रंगदारी सेल का सिपाही नहीं मारा जाता तो उक्त दिन राजधानी में बड़े कारोबारी का गिरता विकेट
>> गिरोह के गुर्गे के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी ,कई की गिरफ्तारी की सम्भावना
पटना ( अ सं ) । पुलिस दबिस से उबकर सरेंडर किया कुख्यात उज्जवल को पटना पुलिस ने 72 घंटे के लिए रिमांड पर लिया था। रिमांड अवधि पुरा होते ही उज्जवल को पुनः बेऊर जेल भेज दिया गया हैं । उज्जवल के निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर एक देशी पिस्टट और दो जिंदा कारतूस बरामद किया हैं । पुलिस ने यह हथियार बिहटा थाना क्षेत्र के पैनाल गांव स्थित बगीचे से बरामद किया हैं । उज्जवल का पैनाल गांव में रिश्तेदारी हैं और घटना को अंजाम देने के बाद यहीं शरण लेता हैं । पुलिस मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात मुचकूंद भी कई बार पैनल गांव में शरण लिया था। बरामद हथियार मामले में बिहटा थाना कांड संख्या 394/19 दर्ज हुआ हैं ।
आधा दर्जन मामले में स्वीकार किया संगलिप्ता
जानीपुर थाना क्षेत्र स्थित अपने गांव रामपुर में दोहरे हत्याकांड ,ठेकेदार की हत्या ,रंगदारी को लेकर आरा मशीन टिम्बर, मिष्ठान दुकान पर गोलीबारी ,खगौल में विपुल हत्याकांड ,सिपाही मुकेश कुमार हत्याकांड आदी में अपनी संगलिप्ता ऊजागर किया हैं ।उज्जवल ने पुलिस को पूछताछ में बताया की वह अपने आका मुकूंद के इशारे पर अपराध को अंजाम देता था। गिरोह के संरक्षणकर्ता का भी नाम बताया हैं ।
बड़े कारोबारी की हत्या कर फैलाना था दहशत
नौबतपुर के दवा कारोबारी की हत्या के बाद कुख्यात मुचकूंद ने योजना बना दिया था की कई और हत्या कर राजधानी पटना में दहशत फैला कर अपराध की दुनिया में वर्चस्व कायम करना हैं । उज्जवल, मुचकूंद को बाईपास इलाके से गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची थीं । इसी क्रम में अपराधियों और पुलिस में गोलीबारी शुरू हो गयी । इसमें सिपाही मुकेश कुमार मारा गया । उज्जवल और मुचकूंद की प्लानिंग एक बड़े कारोबारी की हत्या और बस स्टैंड पर कब्जे का था। वह तो सिपाही मुकेश ने शहादत दे दिया वरना कई कारोबारी की हत्या कर मुचकूंद गिरोह वर्चस्व कामय करता । पुलिस ने सिपाही मुकेश के दशक्रम के दिन ही कुख्यात उज्जवल को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया ।
एएसपी अशोक मिश्रा के पास है पुरी लिस्ट
एसएसपी गरिमा मलिक द्वारा गठित एसआईटी का नेतृत्व कर रहे दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा से रिमांड के दौरान उज्जवल से सामना हुआ तो उज्जवल के शरीर में अकारण कंपन /डर था। सबूत के आगे उज्जवल की बोलती बंद था, बाद में एक-एक कर सबकुछ उगल दिया ।अपने गिरोह के कई गुर्गे का नाम लिया हैं । पुलिस गिरोह के अन्य गुर्गे की तलाश में छापेमारी करने में जुटी हैं ,ऐसी सम्भावना है की कई और गिरफ्तार होंगे ।

No comments:
Post a Comment