बढ़ता अपराध थर्राता भोजपुर, नाच देखने के बहाने घर से बुला युवक की हत्या
आरा(डिम्पल राय)। बिहार के भोजपुर में इन दिनों अपराधियो के हौसले बुलंदी पर है। बैखोफ अपरधियों द्वारा नित दिन नई-नई घटनाओ को अंजाम देने के बढ़ते मनोबल के आगे पूरा भोजपुर थर्राता हुआ दिख रहा है। ताजा मामला अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के बसेया गांव का है। जहाँ सोये एक युवक की हत्या नाच देखने के बहाने घर से बुला कर दी गई है। बताया जाता है कि अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के बसेया गांव निवासी सुलेमान मंसूरी के लगभग 19 वर्षीय पुत्र असलम मंसूरी अपने परिवार के साथ घर मे सोया था कि तकरीबन 11 बजे उसके एक दोस्त ने उसे फोन कर नाच देखने के लिए घर से बुलाया और महज एक घन्टे बाद ही उसके दूसरे दोस्त ने उसके घर असलम मंसूरी की गोली मार कर हत्या करने की सूचना दी। जिसके बाद से घर मे कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुँची अगिआंव बाजार थाना की पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है।
Post Top Ad
Thursday, 18 April 2019
बढ़ता अपराध थर्राता भोजपुर, नाच देखने के बहाने घर से बुला युवक की हत्या
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment