सेंट्रल पेरिस स्थित नोट्रे ड्रैम कैथेड्रल में, ईस्टर की तैयारियों के दौरान लगी भीषण आग | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 15 April 2019

सेंट्रल पेरिस स्थित नोट्रे ड्रैम कैथेड्रल में, ईस्टर की तैयारियों के दौरान लगी भीषण आग

पेरिस। 12वीं सदी के सेंट्रल पेरिस स्थित नोट्रे ड्रैम कैथेड्रल में सोमवार शाम को ईस्टर की तैयारियों के दौरान भीषण आग लग गई। बताया जाता है कि इस प्रसिद्ध गिरिजाघर में यह आग छत के रास्ते से लगी। आग की लपटों से आसमान पर धुएं के काले बादल दिखाई दे रहे थे।
अग्निशमन सवा के मुताबिक आग लगने की वजह गिरिजाघर में चल रहे मौजूदा जीर्णोद्वार से जुड़ी हो सकती है। इस घटना के चलते राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपना टीवी संदेश निरस्त कर दिया है। वहीं पेरिस के मेयर ऐनी हिडाल्गो ने एक ट्वीट में इसे भयानक आग बताया है।

पेरिस अग्निशमन विभाग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। उसने ट्वीट करके लोगों से अग्निशमन कर्मचारियों के साथ सहयोग करने को कहा है। प्रवक्ता ने बताया कि गिरिजाघर ईस्टर की तैयारियां कर रहा था। कैथेड्रल के प्रवक्ता ने बताया कि छत पर लगे लकड़ी के ढांचे से यह आग लगी। आग लगभग सोमवार रात 10:20 बजे लगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad