सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो : मदन
डेहरी ऑन सोन। मतदाता जागरूकता रैली को लेकर डेहरी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 29 मोहल्ला शिवगंज में आजीविका शहरी मिशन स्वयं सहायता समूह सीआरपी के सचिव मीना देवी एवं विकास मित्र मदन कुमार के नेतृत्व में राजकीयकृत मध्य विद्यालय शिवगंज के प्रधानाध्यापक संजय कुमार की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई तथा मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। मीना देवी ने कहा कि वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है। जो विकास के काम करेंगे वोट उसी के नाम करेंगे ।वोट हमारा है अधिकार कभी न करें इसे बेकार। चैनल हो या नारी मतदान है सबकी जिम्मेदारी। मदन कुमार ने कहा कि सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो ।हम को यह समझाना है सबको वोट दिलाना है। लोकतंत्र हो तभी महान सब करे जहां मतदान। घर घर में संदेश दो वोट दो वोट दो ।आदि नारे लगाते हुए महिलाओं की टोली वाले से निकाल कर मोहल्ले में घूम घूम कर संदेश दिया तथा विद्यालय पहुंचकर मतदान करने की शपथ दिलाई गई। मौके पर स्वयं सहायता समूह के ए एल ओ की अध्यक्ष मीना शर्मा सचिव मीना देवी कोषाध्यक्ष मीना देवी सदस्य नगीना देवी लखिया देवी सरस्वती देवी सुनीता देवी रेखा देवी रूबी सिन्हा अजमेरी खातून मालती देवी ज्योति कुमारी सरिता देवी पूनम देवी मीना देवी केसरी देवी मीरा देवी शांति देवी ज्योति कुमारी सुकृति कुमारी सहित काफी संख्या में समूह के अलावा मोहल्ले की महिलाएं शामिल थी।
Post Top Ad
Sunday, 21 April 2019
वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है: मीना देवी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment