इन आसान तरीको से जाने कि किस नम्बर की ब्रा आएगी फिट | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 21 April 2019

इन आसान तरीको से जाने कि किस नम्बर की ब्रा आएगी फिट

आज कल के इस व्यस्तता भरे समय में लोगों को अपने फिगर पर ध्यान देने का टाइम ही नहीं मिलता है। आप कब पतले हो जाए, कब मोटे हो जाए या कब आपका फिगर साइज घट जाए या बढ़ जाए इसका अंदाज़ा नहीं लगा पाते हैं। ऐसे में बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन्स भी है जो आपकी फिटनेस को लेकर मददगार साबित होती है। लेकिन अब मार्केट में एक ऐसी एप भी आ गई है जिसके जरिए आप अपनी ब्रा की साइज का भी पता लगा सकते हैं।

जी हां… सुनकर भले ही आप हैरान हो गए हो लेकिन वाकई में अब ऐसी एप का निर्माण हो चुका है। ये एक ऐसी एप है जिसे ऑन करते ही जैसे ही महिलाएं इसे अपने क्लीवेज पर रखेंगी तो उन्हें उनकी ब्रा और कप का साइज पता चल जाएगा। जी हां… इस एप का निर्माण जापानी डेवेलपर्स ने किया है। इस एप में कुछ ऐसे कैमरे और सेंसर मौजूद है जिसकी वजह से महिलाओं को अपनी ब्रा साइज और कप साइज का पता चल जाएगा।

इस कंपनी का ऐसा मानना है कि हर 5 में से 3 महिलाएं गलत साइज की ब्रा पहनती है और इसके कारण महिलाओ को कई तरह की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन इस खास एप की मदद से महिलाएं आसानी से अपनी ब्रा या कप का साइज जान सकेंगी. जापान में इस एप का विरोध भी हुआ था। दरअसल विरोध करने वाले महिला स्वयं सहायता समूह का कहना था कि ये एक ऐसा यन्त्र है जिसके लिए महिलाओं को पैसे चुकाने पड़ेंगे। जबकि किसी भी महिला को अपनी ब्रा का साइज पता लगाने के लिए किसी एप की जरुरत नहीं होती है बल्कि वो खुद ही अपनी ब्रा का साइज बता सकती है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad