हरदोई- नाबालिग बेच रहे सरकारी दुकान पर शराब | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 30 April 2019

हरदोई- नाबालिग बेच रहे सरकारी दुकान पर शराब

आबकारी महक़मा बना अनजान

हरपालपुर।हरदोई।स्थानीय कस्बे के बीच बाजार स्थित ठेका देसी शराब पर नाबालिक किशोर द्वारा विभाग की जानकारी में बेंची जा रही है शराब पुलिस व आबकारी विभाग आंखों पर पट्टी बांधकर देख रहे तमाशा स्थानीय कस्बे के बीच बाजार स्थित ठेका देसी शराब पर ठेकेदार के इतने हौसले बुलंद है। कि नाबालिक किशोर से शराब बेखौफ होकर बिक्री करवा रहा है।इससे यह प्रतीत होता है। कि ठेकेदार आबकारी विभाग व पुलिस की सांठगांठ के चलते बेखौफ होकर नाबालिक बच्चे से बिक्री करवा रहा है।आपको बताते चलें बाल श्रम नियंत्रण के तहत जिला अधिकारी ने जिला में एक बाल श्रम नियंत्रण के तहत एक टीम की नियुक्ति की थी लेकिन उस टाइम की नजर स्थानीय कस्बे पर नहीं पढ़ सके जिन बच्चों के लिए सरकार तरह तरह के नियम बना रही है।कि किसी भी नाबालिक किशोर को शराब नहीं दी जाएगी वहीं स्थानीय कस्बे में सरकार के सभी नियमों को ताक पर रखकर ठेकेदार नाबालिक किशोर द्वारा ही शराब बिक्री करवा रहा है नहीं पढ़ रही किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की नजर जिन हाथों में कलम किताब होनी चाहिए वह हाथ शराब बेच रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad