पति पर जान से मारने का आरोप, आलाधिकारी की फटकार के बाद केस दर्ज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 20 April 2019

पति पर जान से मारने का आरोप, आलाधिकारी की फटकार के बाद केस दर्ज

लखनऊ। गोमतीनगर थाना क्षेत्र के विश्वास खंड निवासी विवाहिता ने आपने ही पति पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगते हुए मुकदमा दर्ज कराया । पुलिस के मुताबिक गोमतीनगर विश्वास खंड निवासी महिला एक निजी बैंक में कार्यरत है। महिला ने बतया की उनकी दो साल पहले कानपुर निवासी देवकीनंदन दीक्षित से शादी हुई थी। देवकीनंदन एक रेडियो चैनल में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है । पीड़िता ने बताया कि
उनके पति व उसके परिजन शादी के कुछ दिन बाद से ही पीड़िता को दहेज के लिए परेशान करते थे व देवकीनंदन पीड़िता से शराब पीकर मारपीट करते थे जिसके बाद पीड़िता अपने पति से अलग हो कर अपने पिता के साथ गोमतीनगर में रहने लगी थी। करीब तीन महीने पहले पीड़िता अपनी दो बड़ी बहनों को लेकर कानपुर स्थित आपने ससुराल में पति के परिजनों से इस बात की शिकायत करने गयी थी। आरोप है कि देवकीनंदन व उसके परिवार वालो ने पीड़िता व उसकी बहनों को घर के बाहर निकल कर मारा पीटा था । जहां इस घटना का मुकदमा पीड़िता ने कानपुर के गोविंद नगर थाने में दर्ज करवाया था । महिला ने बताया कि बीती मंगलवार शाम को पीड़िता अपनी कार से गोमतीनगर स्थित मार्केट में कुछ सामान लेने गयी थी जहां घर से कुछ दूरी पर देवकीनंदन अपने दो अज्ञात दोस्तों के साथ आया और उसका रास्ता रोक कर जबरन पीड़िता की कार में बैठ गया व उसको आरोपी पति पीड़िता से गाली गलौज करने लगा और आपने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुए पीड़िता व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा जब महिला ने इस बात का विरोध किया तो उससे मारपीट पर उतारू हो गया। पीड़िता मंगलवार शाम आपने पति की खिलाफ इस घटना का मुकदमा दर्ज करवाने गयी तो इंस्पेक्टर गोमतीनगर राम सूरत सोनकर ने उसे घटना झूटी है कहकर थाने से लौटा दिया। परेशान पीड़िता ने आलाधिकारी व महिला आयोग में इस बात की शिकायत की जिसके बाद शुक्रवार को उचधिकारियों की फटकार के बाद इस घटना का मुकदमा गोमतीनगर थाने में दर्ज किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad