परिवार संग राज्य सभा सांसद डॉ संजय सिंह ने किया नामंकन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 20 April 2019

परिवार संग राज्य सभा सांसद डॉ संजय सिंह ने किया नामंकन

सुल्तानपुर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ संजय सिंह शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल किये नामंकन पत्र दाखिल करने से पूर्व डॉ संजय सिंह व उनकी पत्नी अमिता सिंह ने व उनकी बेटी ,सती महारानी माता मंदिर अमेठी का दर्शन कर जनपद स्थिति अमहट में उन्होंने पूजा अर्चन किया तत्पश्यात उनका काफिला कलेक्ट्रेट के लिये रवाना हुआ ।
पार्टी के दिग्गज नेता रहे मौजूद—-
कांग्रेस प्रत्यासी डॉ संजय सिंह के नामंकन में राज्य सभा सांसद पार्टी के कद्दावर नेता प्रमोद तिवारी , कृष्ण कुमार पांडये उर्फ कक्कू पाण्डेय मौजूद रहे ।
हजारों की संख्या रहे समर्थक—–
कांग्रेश प्रत्यासी डॉ संजय सिंह का काफिला जनपद के अमहट समाधान निजी आवास से समर्थकों के साथ निकला जिसमे हजारों की संख्या में समर्थकों का हुजूम रहा बहुतायत की संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही अमहट से लेकर नगर के प्रमुख चौराहों पर समर्थक फूल मालाओं के साथ कांग्रेस प्रत्यासी का स्वागत किया ।
मीडिया से मुखातिब होने पर बोले डॉ संजय—–
कॉग्रेश प्रत्यासी डॉ संजय सिंह ने नामंकन करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मेरे पांच मुद्देहै आदि गंगा गोमती को स्वच्छ
सुन्दर और पर्यटक स्थल बने जिससे देश भर के लोगो आये वही उन्होंने आगे यह भी कहा कि ,इंड्रस्ट्रीयल डेवलपमेंट, हो जिससे यहाँ के बेरोजगारों को रोजगार मिल सके , स्पोर्ट्स ट्रेनिग आर्मी , पैरामिल्ट्री ट्रेनिग सेंटर बनवाया जाएगा जिससे ट्रेनिग लेकर नौजवान अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी बन सके ।
नामंकन पत्र में आय का ब्यौरा—–
नामंकन पत्र में डॉ संजय सिंह के पास 9 करोड़ 81 लाख 50 हजार 422 रुपये व उनकी पत्नी पूर्व विधायक अमिता सिंह के पास 3 करोड़ 13 लाख 99 हजार 29 रुपये दर्शाया गया है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad