सुल्तानपुर चुनाव हार रही हैं मानसिक स्थिति इनकी ठीक नहीं है यह कहना है महागठबंधन प्रत्याशी यश भद्र सिंह मोनू का ,पत्रकारों से मुखातिब होते हुए यश भद्र सिंह मोनू ने पत्रकारों के सवालो पर जवाब देते हुए भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि वह चुनाव हार रही हैं उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है वह प्रतिदिन अपने कार्यकर्ताओं को बेइज्जत कर रही हैं मतदाताओं को धमकाकर वोट मांगने का काम कर रही है उक्त बातें यश भद्र सिंह मोनू ने उस समय कहा जब गुरुवार को जनपद के एक निजी होटल में भीम आर्मी का महागठबंधन को समर्थन मिला यश भद्र सिंह मोनू ने भाजपा प्रत्याशी के द्वारा 15 करोड़ के टिकट खरीदने के मामले पर उन्होंने कहा कि क्या उन्होंने हमें 15 करोड़ दिया था , मोनू सिंह ने मेनका गांधी के वसूली के आरोपों को भी खारिज करते हुए कहा कि अगर हमने किसी से वसूली ,ठेका करने का काम करते हैं तो 2014 के चुनाव में हम वसूली नहीं करते थे जब मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी को हमने निः स्वार्थ भाव से जनपद के विकास के नाम पर उनका साथ दिया था लेकिन विकास की बात तो दूर सम्मान बचाना मुश्किल हो गया मेनका गांधी के बंदूक धारी के आरोपों पर जवाब देते हुए यश भद्र सिंह मोनू ने कहा कि हम बंदूकधारी हैं तो पवन पांडये क्या दूध के धुले हुए हैं उनको तो पूरा जनपद जानता है कि वह कैसे हैं वही यश भद्र सिंह मोनू ने यह भी कहा कि इनका बेटा पांच साल जनपद का सांसद था यह विकास के मुद्दों पर क्यू नही बात करती क्यू कि इनके बेटे द्वारा जनपद में कोई विकास ही नही किया गया है वही मेनका गांधी के मुस्लिमविवादित बयान पर तीखी प्रक्रिया व्यक्त करते हुए मोनू सिंह ने कहा कि वह धर्म व जाति को आपस मे लड़ाने का काम कर रही है भीम आर्मी का समर्थन मुझे मिल गया है धीरे धीरे समय आने पर खुद ही आईना साफ नजर आएगा बहरहाल अपने बड़े भाई चन्द्र भद्र सिंह सोनू के चुनाव प्रचार में निकले यश भद्र सिंह मोनू विपछियो के आरोपो को बड़ी बेबाकी से जवाब देने से नही चूक रहे है मोनू सिंह का यह बेबाकी जवाब कितना कामयाब होगा यह आने वाले परिणाम का वक्त और समय ही बताएगा कि जीत का सेहरा किस के सर बंधेगा।
Post Top Ad
Thursday, 18 April 2019
मेनका की मानसिक स्थित खरांब कार्यकर्ताओ को कर रही बेज्जत-मोनू
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment