सीतापुर। सामाजिक संगठन सेन्ट पॉल जू0हा0 शिक्षा समिति, लखनऊ द्वारा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से विद्यालय एम.आर.डी.एन.डी. चिल्र्डन एकेडमी, ग्राम व पोस्ट अशरफरपुर, जनपद सीतापुर में पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस क्रम में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव तथा स्पेसीज़ संरक्षण विषय पर ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लगभग 100 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव कुमार एवं अध्यापक सोनू कुमार, जितेन्द्र यादव, रिंकी यादव, मेवा लाल, राम चरन, कमल कनौजिया आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र का वितरण मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में स्वल्पाहार के भी व्यवस्था रही। अन्त में संस्था सचिव संजीव प्रकाश श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों तथा छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

No comments:
Post a Comment