लाखों रुपए का टीवी ला रही सोनी, स्क्रीन साइज जानकर रह जाएंगे दंग | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 24 April 2019

लाखों रुपए का टीवी ला रही सोनी, स्क्रीन साइज जानकर रह जाएंगे दंग

नई दिल्ली। सोनी टीवी की दुनियाभर में काफी अच्छी डिमांड है और ये कंपनी अपनी क्वालिटी के लिए जानी जाती है। कंपनी अब तक मास्टर सीरीज, ब्राविया सीरीज के साथ ही ओएलईडी और स्मार्ट ऐंड्रॉयड टीवी बाजार में उतार चुकी है। अब 2019 के लिए कंपनी कुछ बड़ा करने की तैयारी में है।
इस साल कंपनी बाजार में लाखों रुपए की कीमत वाला टीवी लाने वाला है। इसके लिए कंपनी के टीवी के प्राइस डीटेल्स और और कुछ फीचर्स शेयर किए हैं। कंपनी दरअस्ल दो टीवी लाने वाली है। 8के-कैपेबल मास्टर सीरीज के जेड95 के 85 इंच वाले टीवी की कीमत 13,000 डॉलर (करीब 9 लाख रुपये) होगी। वहीं, जून में लॉन्च होने वाले 98 इंच वाले टीवी की कीमत 70,000 डॉलर (करीब 48 लाख रुपये) है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें सोनी का ये टीवी सैमसंग का मुकाबले सस्सा है। सैमसंग के क्यू900 की कीमत 100,000 डॉलर (करीब 70 लाख रुपये) है। सोनी के टीवी के खास फीचर्स की बात करें तो जेड9जी वर्चुअलिटी वाले इस टीवी में इनवेस्ट करने वाले बायर्स को 8के एक्सपीरियंस मिलेगा। ऐसे में खरीददारों को अफॉर्डेबल रेंज भी मिलेगी, लेकिन उनमें 4के के साथ समझौता करेगा।
मास्टर सीरीज ए9जी की ओएलईडी लाइनअप की शुरुआती कीमत पिछले साल के ए8एफ के मुकाबले ज्यादा है। ए9जी सीरीज की शुरुआती कीमत 55 इंच के टीवी के लिए 3,500 डॉलर (करीब 2.4 लाख रुपये) है। वहीं 77 इंच वाले इसी सीरीज के टीवी की कीमत 8,000 डॉलर (5.5 लाख रुपये) है। इस सीरीज के टीवी में पिक्चर प्रोसेसर एक्स1 अल्टीमेट चिप दिया गया है। इन टीवी में नेटफ्लिक्स कैलिब्रेटेड मोड और आईमैक्स इनहैंस्ड और इवेंचुअल एयरप्ले 2 मिलता है। ए9जी रेंज मई से जून तक उपलब्ध होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad