शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाना रेपः सुप्रीम कोर्ट | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 16 April 2019

शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाना रेपः सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक अहम फैसला में कहा कि शादी का झांसा देकर किसी महिला के साथ यौन संबंध बनाना रेप है क्योंकि यह महिला के सम्मान पर गहरा आघात है। जस्टिस एल. नागेश्वर राव और एमआर शाह ने अपने हालिया फैसले में माना कि रेप किसी महिला के सम्मान पर गहरा आघात है और अगर सच्चाई यह है कि शोषित महिला और उसके साथ रेप करने वाला व्यक्ति अपने परिवार का ध्यान रख रहा है।

कोर्ट ने माना कि ऐसी घटनाएं आज के आधुनिक समाज में काफी तेजी से बढ़ रही हैं। अदालत ने कहा, ‘ऐसी घटनाएं किसी महिला के आत्मसम्मान और उसकी गरिमा पर गहरा आघात हैं। ‘ अदालत का यह फैसला एक महिला द्वारा छत्तीसगढ़ के एक डॉक्टर पर 2013 में रेप का आरोप लगाने से जुड़े मामले पर आया है। महिला कोनी (बिलासपुर) की निवासी है और 2009 से डॉक्टर से परिचित थी। इन दोनों के बीच प्रेम सम्बंध था।

आरोपी ने महिला को शादी करने का झांसा दिया था और डॉक्टर द्वारा किए गए इस वादे के बारे में दोनों पक्षों के परिवार अच्छी तरह जानते थे। आरोपी की बाद में एक अन्य महिला के साथ सगाई हो गई लेकिन उसने पीड़िता के साथ प्रेम सम्बंध खत्म नहीं किया। उसने बाद में अपना वादा तोड़ दिया और किसी अन्य महिला के साथ शादी कर ली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad