मितौली खीरी। थाना मितौली क्षेत्र के कस्ता भीखमपुर मार्ग पर रामपुर गांव में सड़क पार करते हुए हादसे में एक आठ वर्षीय बालक की जान चली गई। बताते हैं कि मितौली क्षेत्र के धनीपुर गांव से ट्रैक्टर में गन्ना लेकर कुंभी चीनी मिल से गन्ना तुलवा कर वापस घर आ रहे थे इसी दौरान रामपुर गांव में हादसा हो गया। घर के बाहर सड़क किनारे खेल रहा बालक आयुष सिंह पुत्र राज नारायण उम्र 8 साल सड़क पार करते समय सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने आयुष को रौंद दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने निजी वाहन से आयुष को आनन-फानन में मितौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया। ट्रैक्टर ट्राली व ट्रैक्टर मालिक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। ड्राइवर ट्रैक्टर ट्राली छोड़ मौके की नजाकत देखते हुए फरार हो गया। ट्रैक्टर थाना मितौली के धनीपुर गांव के ठाकुर प्रसाद का बताया जाता है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर शव विच्छेदन गृह लखीमपुर भेज दिया गया है।
Post Top Ad
Monday, 22 April 2019
सड़क पार करते समय आठ वर्षीय बालक की गयी जान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment