जिस प्रकार भारत में वास्तु को महत्व दिया जाता है उसी प्रकार चीन में फेंगशुई के टिप्स का विशेष ध्यान रखा जाता है। फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा को बहुत महत्व दिया गया है और इसे घर में रखना बहुत ही शुभ माना जाता है। ये माना जाता है कि जिस घर में लाफिंग बुद्धा होता है उस घर का वास्तु सही रहता है और व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है। वहीं लाफिंग बुद्धा को गिफ्ट करना तरक्की का सूचक माना जाता है। लाफिंग बुद्धा को गिफ्ट करने से क्या फायदे होते हैं आइए जानते हैं इनके बारे में ….
जब किसी को लाफिंग बुद्धा गिफ्ट किया जाता है तो ये उसके लिए बंद किस्मत के दरवाजे खोलने की चाबी जैसा होता है। जिस व्यक्ति को लाफिंग बुद्धा गिफ्ट किया जाता है उसकी किस्मत चमक उठती है और सफलता उसके कदम चूमने लगती है।
वास्तुशास्त्र के अनुसार, जब लाफिंग बुद्धा किसी को गिफ्ट किया जाता है तो गिफ्ट लेने वाले को इससे बड़ा फायदा होता है। किसी का गिफ्ट किया हुआ लाफिंग बुद्धा घर में रखने से घर में धन की कमी नहीं रहती है। अगर किसी को व्यापार -व्यवसाय में सफलता नहीं मिल रही है तो उसके लिए भी लाफिंग बुद्धा बहुत ही लाभदायक होता है।

No comments:
Post a Comment