उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार पर रोक लगने के बाद रोज सुर्खियां बटोर रहे हैं। हनुमान चालीसा के पाठ के बाद आज वह अयोध्या पहुंच गए हैं। वह यहां के हनुमानगढ़ी मंदिर और रामलला के दर्शन करने जाएंगे।
सीएम योगी पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद वह रामजन्म भूमि जाकर रामलला के दर्शन करेंगे। इसके बाद वो रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास से मुलाकात के लिए छोटी छावनी जाएंगे। फिर वह दिगम्बर अखाड़े में साधु संतों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे और रात को विश्राम देवीपाटन शक्ति पीठ में करेंगे।
कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर में हनुमान चालीसा पढ़ने पहुंचे थे। योगी मंगलवार सबुह 9 बजे हनुमान मंदिर पहुंचे थे और वो वहां 10-15 मिनट तक रुके। इसी बीच उन्होंने चालीसा का पाठ भी किया।
बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा उन पर प्रचार के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है लेकिन ऐसे में वह मंदिर जा सकते हैं। इसके जरिए उन्होंने सुर्खियों में रहने का नया तरीका अपनाया।

No comments:
Post a Comment