शेन वॉटसन CSK के स्टार क्रिकेटर ने लिया संन्यास का बड़ा फैसला | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 26 April 2019

शेन वॉटसन CSK के स्टार क्रिकेटर ने लिया संन्यास का बड़ा फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे शेन वॉटसन ने बिग बैश लीग (बीबीएल) से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर वॉटसन ने 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

इसके बाद से वो टी20 लीग (बिग बैश लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, इंडियन प्रीमियर लीग) में खेलते रहे। बिग बैश लीग में शेन वॉटसन सिडनी थंडर के लिए खेलते थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक शेन वॉटसन ने कहा, ‘मैं हर किसी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, जो भी सिडनी थंडर का पिछले चार साल में हिस्सा रहे हैं।

बिग बैश लीग से मेरी कई अच्छी यादें जुड़ी हैं। 2016 में खिताब जीतने से लेकर सभी यादों को मैं संजो कर रखूंगा। मैं खासकर निक कमिंस, पैडी उपटन, ली गरमॉन और शेन बॉन्ड का शुक्रिया अदा करूंगा, जिन्होंने मेरा सफर यादगार बना दिया।

37 वर्षीय शेन वॉटसन सिडनी थंडर की कप्तानी भी कर चुके हैं। सिडनी थंडर के लिए उन्होंने 1014 रन बनाए हैं, और टीम के लीडिंग रन स्कोरर भी हैं। वॉटसन ने कहा, ‘मैं टीम के साथियों को शुक्रिया कहना चाहता हूं और सभी के अच्छे भविष्य की कामना करता हूं।’

शेन बॉन्ड ने भी शेन वॉटसन को शानदार क्रिकेटर बताया। मौजूदा समय में वॉटसन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में वॉटसन ने 96 रनों की पारी खेली थी और मैन ऑफ द मैच रहे थे। वॉटसन ने कहा कि वो अब परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं और इसीलिए बिग बैश लीग से संन्यास लिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad