Good Friday Status In Hindi | गुड फ्राइडे स्टेटस | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 14 April 2019

Good Friday Status In Hindi | गुड फ्राइडे स्टेटस

Good Friday Status In Hindi, Slognas, Quotes, Images, Pics, WhatsApp, Facebook, 2019,  गुड फ्राइडे स्टेटस

*****

प्रार्थना है कि प्रभु यीशु मसीह
अपना प्यार, कृपा और आशीर्वाद
सदा आपके उपर बनाये रखे
आपको गुड फ्राइडे के पवित्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

Good Friday Hd Images Wallpaper Pictures Photos

Good Friday Status In Hindi

*****

सुख भी बहुत हैं तो परेशान‍ियां भी बहुत हैं
ज़‍िंदगी में लाभ हैं तो हानियां भी बहुत हैं
क्‍या हुआ जो प्रभु ने थोड़े ग़म दे दिए
उसकी हम पर मेहरबानियां भी बहुत हैं
गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं

*****

जो बिगड़ी गाडियाँ सुधारे – वो मैकेनिक
जो बिगड़ी मशीने सुधारे – वो इंजीनियर
जो बिगड़े शरीर को सुधारे – वो डॉक्टर
लेकिन जो बिगड़े तकदीर को सँवारे – वो परमात्मा
प्रभु यीशु आप पर सदा कृपावन हो
हैप्पी गुड फ्राइडे

*****

चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारों ने आस्मां को सजाया है
लेकर तौफा अमन और प्यार का
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है
हैप्पी गुड फ्राइडे

*****

अगर प्रभु नहीं है तो उसका ज़‍िक्र क्‍यों
और अगर प्रभु है तो फिर इतनी फिक्र क्‍यों
हैप्पी गुड फ्राइडे

Good Friday Slogans In Hindi

Good Friday Slogans In Hindi

*****

जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो
लेकिन जो भी रिश्ते है उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे
Wish You A Very Happy Good Friday

*****

जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने एवं
उनमें दिलचस्पी लेना शुरु कर देगा
उस दिन से हमारी परेशानियाँ हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देगी
May God Bless You
Happy Good Friday

*****

देवदूत बनके कोई आएगा
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा
गुड फ्राइडे के इस शुभ दिन पर
तौफे खुशियों के दे जायेगा
हैप्पी गुड फ्राइडे

*****

कैसे कह दूं कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब भी रोया, मेरे प्रभु यीशु को खबर हो गई
गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं

Good Friday Messages Wishes SMS In Hindi | गुड फ्राइडे बधाई संदेश

Good Friday Quotes In Hindi

Good Friday Quotes In Hindi

*****

जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त
दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है

*****

प्रभु यीशू के चरणों की धुल है हम
प्रभु के लिए सारे फूल है हम
इन्ही फूलों को बचाने, बगीचे को सजाने
हमारे पापो को प्रभु ने अपनाया
मनुष्य को ईशवरता का पाठ पढ़ाया
दिन गुड फ्राइडे का आज पवित्र है आया
गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं

*****

ना कार्ड भेज रहा हूँ
ना कोई फूल भेज रहा हूँ
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको
गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं भेज रहा हूँ

*****

आपकी आँखों में सजे हों जो भी सपने
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं
ये गुड फ्राइडे का पर्व उन्हें सच कर जाये
गुड फ्राइडे पर, आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं

*****

गुड फ्राइडे आये बनके उजाला
खुल जाए किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला

Good Friday Status In Hindi

Good Friday Status In Hindi

Good Friday Shayari | गुड फ्राइडे शायरी

*****

The post Good Friday Status In Hindi | गुड फ्राइडे स्टेटस appeared first on Ajab Gajab.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad