धोनी बने IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 2 April 2019

धोनी बने IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

IPL-12 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं, और अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। दरअसल रविवार को धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदो में नाबाद 75 रन की पारी खेली । धोनी ने अपनी इस पारी के दौरान 4 चौके और 4 छक्के लगाए। जिसके साथ ही धोनी ने एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

भारत के पूर्व कप्तान धोनी ने आइपीएल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। धौनी ने 160 पारियों में 191 छक्के लगाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर सुरेश रैना ने 175 पारियों में 187 छक्के एवं तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा 187 छक्कें लगाए हैं।

वहीं अगर ओवर-आल आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्कें की बात करें, तो वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, 114 पारियों में 302 छक्के के साथ पहले स्थान पर हैं। दूसरे पर एबी डिविलियर्स, 132 पारियां- 193 छक्के, तीसरे पर महेंद्र सिंह धोनी, 160 पारियां- 191 छक्के, चौथें पर सुरेश रैना, 175 पारियां- 187 छक्के और पाचवें स्थान पर रोहित शर्मा ने 171 पारियों में 185 छक्के लगाए हैं।

बता दें कि चेन्नई ने अपना पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 8 रन से जीता था। चेन्नई की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी ,और टीम ने केवल 4.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 27 रन ही जुटा पाई थी । हलाकिं इसके बाद सुरेश रैना (36) और धोनी ने चौथे विकेट के लिये 61 रन की साझेदारी कर कुछ हद तक टीम को संकट से उबारा।

इसके बाद पाचवें विकेट के लिए धोनी और ब्रावो ने टीम के लिए तेज-तर्रार 56 रन जोड़े। धोनी ने जयदेव उनादकट के आखिरी ओवर में 28 रन लिये जो आईपीएल के इतिहास का तीसरा सबसे महंगा ओवर था। चेन्नई ने आखिरी तीन ओवर में 60 रन बनाये। जिससे कि टीम का स्कोर 175 रन के सम्मानजनक स्कोर पक पहुंच पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad