उच्चतम न्यायालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म ”पीएम नरेंद्र मोदी” की रिलीज पर रोक को लेकर दायर याचिका की सुनवाई आठ अप्रैल को करेगा। याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने न्यायमूर्ति एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख किया।
सिंघवी ने मामले की गंभीरता के मद्देनजर याचिका की त्वरित सुनवाई का अनुरोध पीठ से किया। इस पर न्यायालय ने सुनवाई के लिए आठ अप्रैल की तारीख मुकर्रर की। इससे पहले सिंघवी ने मौजूदा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस फिल्म की रिलीज को टालने का अनुरोध किया।
बता दें विरोधी पार्टियां लगातार फिल्म पर आम चुनावों तक रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। जिसके बाद 28 मार्च को फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे अभिनेता विवेक ओबरॉय और निर्माता संदीप सिंह चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे थे। फिल्म को लेकर चुनाव आयोग ने फिल्म निर्माताओं को पहले से ही नोटिस जारी किया हुआ है। जिसपर जवाब देने के लिए 30 मार्च तक का समय दिया गया था।
No comments:
Post a Comment