पाली।हरदोई-पाली इलाके में आधा दर्जन से भी अधिक पैट्रोल पंप होने के बावजूद सूर्य अस्त होते ही डीजल पैट्रोल के लिए वाहन चालकों समेत राहगीर भटकने लगते हैं।वैसे तो पाली नगर से लेकर सवायजपुर तहसील मुख्यालय तक विभिन्न पेट्रोलियम कम्पनियों के करीब 10 पेट्रोल पंप संचालित है लेकिन इन पर रात्रि सेवा न होने की वजह से शाहाबाद रुपापुर मार्ग व कटरा बिल्हौर हाइवे पर रात्रि के समय चलने वाले वाहनों में यदि डीजल पेट्रोल खत्म हो जाता या तो आपको पूरी रात गाड़ी में रोड पर विश्राम करते हुए सुबह होने का इंतजार करना पड सकता है। कभी कभार तो शादी बरात समेत उत्सव पार्टियों शामिल होने के लिए जाने वाले लोगो को अपने गंतव्य तक पहुंचना इस मार्ग से बहुत ही दुर्लभ हो जाता है। इलाके में रात्रि के समय गंभीर मरीजों और आवश्यक कार्य हेतु जाने के लिए काफी संघर्ष करते अपने वाहन में न चाहते हुए मिलावटी इंधन का इस्तेमाल करने को मजबूर हो जाते है। क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग का कहना है कि इस जन समस्या को देखते हुए प्रशासन को तत्काल पेट्रोल पंप मालिको से बात कर रात्रि सेवा बहाल करा देनी चाहिए।
Post Top Ad
Monday 20 May 2019
पाली क्षेत्र में पेट्रोल पंप 24घंटे नही खुलते,लोग परेशान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment