साइकिल सवार को बचाने में गड्ढे में गिरी बस, एक की मौत 25 घायल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 16 May 2019

साइकिल सवार को बचाने में गड्ढे में गिरी बस, एक की मौत 25 घायल

बाराबंकी। बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के भानमऊ चौराहे के पास गुरुवार की सुबह रोडवेज की बस पलट गई। बताया जा रहा है कि साइकिल सवार को बचाने में बस पलट गई। घटना में एक मौत हो गयी, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। अभी तक मृतक की शिनाख्‍त नहीं हो पाई है।

बाराबंकी के भानमऊ चौराहे के पास सुबह आठ बजे करीब एक रोडवेज बस पलट गई। बस हैदरगढ़ से बाराबंकी जा रही है। जिसमें दो दर्जन से ज्यादा यात्री सवार थे। बताया जा रहा है बस के सामने अचानक एक साइकिल सवार का गया था। जिसे बचाने की कोशिश में बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई। बस सड़क के किनारे पलट गई। यात्रियों की चीख पुकार मचने लगी, स्‍थानीय नागरिकों और राहगीरों ने यात्रियों को बस से निकाला गया।

यात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। वहीं एक व्‍यक्ति की मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। घायलों में बनवारीलाल (60), अलीमुद्दीन (40), कैसर फाितमा (40), विद्या (42)सागर, नईमुद्दीन (31), गया (30), शमीम कौसर, ओमलता (22), अनिल कुमार (20), पवन कुमार(22), रेखा (28), बनवारी लाल (60), मो अमीन(35), अजय कुमार (17), कांशीराम (18), सत्‍य प्रकाश (48) शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad