लखनऊ। माल थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को कस्बा वासी मूलचन्द्र गुप्ता के गले से दिनदहाड़े चेन खींच कर भागे बदमाशों का पुलिस अभी पता भी नहीं लगा पाई थी, कि बेखौफ लुटेरों ने शुक्रवार दोपहर स्टेट बैंक शाखा से रुपए निकाल कर घर जा रही एक बुजुर्ग महिला को निशाना बनाते रुपए वाला झोला छीनकर फरार हो गये। परिजनों के साथ पीड़िता ने थाने आकर बदमाशों के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश करने का आश्वासन दिया है।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र शाहमऊ निवासी रामरानी (65) शुक्रवार को दोपहर एक बजे माल की स्टेट बैंक शाखा से 25 हजार रुपए निकाल कर वह पैदल अपने घर जा रही थी। शाहमऊ खड़ंजा मार्ग पर योगेन्द्र सिंह की बाग के पास लाल रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग करीब आकर रास्ता पूछने लगे। इतने में ही लाल रंग की शर्ट पहने युवक रुपयों वाला झोला छीनने लगा। वह जोर- जोर से शोर मचाने लगी। बदमाश ने उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और मारपीट कर झोला छीन लिया। शोर सुनकर बागों की रखवाली कर रहे कई लोग उसे बचाने के लिए दौड़ आये,परन्तु तब तक लुटेरे बाइक पर बैठ कर भाग चुके थे। पीड़िता के सिर के पिछले हिस्से में चोट आ गयी है। जिससे खून रिस रहा था। सूचना पाकर पीड़िता के परिजन भी आ गये । पीड़ित के परिजनों ने अस्पताल ले जाकर उसका इलाज कराया । पुलिस बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल बदमाशों की तलाश में जुटी है।
Post Top Ad
Friday, 24 May 2019
दिनदहाड़े बुर्जुुग महिला से 25 हजार की लूट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment