चंदौली। लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान से पहले ही चंदौली के एक गांव में रुपया देकर रात में ही मतदान कराने का आरोप लगा है। चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के ताराजीवनपुर गांव के हरिजन बस्ती में पैसा बांटने व आधा दर्जन लोगों के अंगूठे पर निशान लगाने को लेकर गठबंधन समर्थक आक्रोशित हो गए। कार्रवाई की मांग को लेकर अलीनगर थाने पर धरने पर बैठ गये।
आरोप है कि भाजपा समर्थक व पूर्व प्रधान अपने कुछ समर्थकों के साथ बस्ती में पैसा देकर लोगों के अंगूठा पर निशान लगा रहे थे। तारा जीवनपुर गांव के निवासियों ने अपनी उंगलियों पर जबरदस्ती स्याही लगाई थी और उन्हें उनके गांव के तीन युवकों ने 500-500 रुपया दिया था। गांव के लोगों ने बताया कि उंगली पर स्याही लगाने वाले कह रहे थे कि क्या आप लोग भाजपा को वोट देंगे। अब तो आप लोग वोट नहीं दे सकते। यह बात किसी को भी बताना मत।
इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई आसपास के गांव से काफी भीड़ एकत्र हो गई। यह सभी लोग हंगामा करने लगे। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ सदर त्रिपुरारी पांडे, सीईओ सकलडीहा प्रदीप सिंह चंदेल व थाना प्रभारी अलीनगर अश्वनी चतुर्वेदी भी पहुंच गए। इन सभी ने तत्पश्चात तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
वहीं जानकारी मिलते ही गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर संजय चौहान सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव कार्रवाई की मांग को लेकर दर्जनों समर्थकों के साथ अलीनगर थाने पर धरने पर बैठ गए। इम मामले में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद विवाद शांत हुआ।
चंदौली एसडीएम केआर हर्ष ने बताया कि शिकायतकर्ता पुलिस स्टेशन में थे। हम उनकी शिकायत के अनुसार कार्रवाई करेंगे। वहां पर अभी कोई भी वोट नहीं डाल सकता है। मतदान ईवीएम से होता है। उंगली या फिर अंगूठे पर स्याही लगने से मतदान नहीं हो जाता है। उन्हें उस एफआईआर में उल्लेख करना होगा कि उन पर स्याही जबरदस्ती लगाई गई थी।
No comments:
Post a Comment