लखनऊ। सआदतगंज पुलिस ने ऐसे कातिल को गिर तार करने मे कामयाबी हासिल की है जिसमे छह माह पूर्व अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद उसके शव को अपने ही घर के आंगन मे दफना दिया था। दर्ज महिला की गुमशुदगी के मुकदमे की जॉच कर रही पुलिस ने हार नही मानी और जॉच करते करते पुलिस आखिरकार महिला के कातिल तक पहुॅची और कातिल की गिर तारी के बाद उसी की निशान देही पर उसी के घर की खुदाई करा कर महीला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । महिला की गुमशदगी सआदतगंज थाने मे दर्ज थी लेकिन महिला के प्रेमी ने उसकी हत्या मानकनगर क्षेत्र स्थित अपने मकान मे की थी इसलिए घटना स्थल सआदतगंज नही बल्कि मानक नगर ही माना जाएगा । इन्स्पेक्टर सआदतगंज महेश पाल सिंह के अनुसार हत्या अभियुक्त ने साक्ष्य मिटाने मे कोई कोर कसर नही छोड़ी लेकिन सर्विलांस की मार से वो बच नही सका और आखिरकार गिर तार कर लिया गया। इन्स्पेक्टर के अनुसार ग्राम मंडौली काकोरी की रहने वाली सुमित्रा देवी ने 1 नव बर 2018 को सआदतगंज थाने मे अपनी 32 वर्षीय बेटी राम जानकी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस गुमशुदगी के मुकदमे की जॉच कर रही थी जॉच मे प्रकाश मे मेंहदी खेड़ा मानक नगर के रहने वाले विजयेन्द्र कुमार यादव उर्फ मोटू से पूछताछ की गई तो पुखता सुबूतो के आधार पर विजयेन्द्र को हिरासत मे लिया गया तो जुर्म कुबूल कर लिया। बीते 27 अक्टूबर 2018 यानि करवा चौथ के दिन रामजानकी को अपने घर बुलाया था रामजानकी पर वो शादी के लिए बदाव बना रहा था लेकिन राम जानकी शादी के लिए राजी नही हो रही थी इसलिए दोनो के बीच झग़ा हुआ और शराब के नशे मे धुत विजयेन्द्र ने राम जानकी के सर पर ईट से वार कर उसकी हत्या कर दी और अपने घर मे ही उसने तीन फिट गहरा गढढा खोद कर उसके शव को वही दफन कर दिया। पुलिस ने आरोपी विजयेन्द्र की निशान देही पर जमीन खुदवा कर राम जानकी का शव बरामद कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को उसकी असली जगह सलाखो के पीछे पहुॅचा दिया।
Post Top Ad
Wednesday, 1 May 2019
प्रेमिका की हत्या कर लाश को जमीन में दफनाया, गिर तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment