जेसीवी ने पुलिस और पब्लिक की नींदें कीं हराम।एसडीएम शाहाबाद कर रहे आराम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 29 May 2019

जेसीवी ने पुलिस और पब्लिक की नींदें कीं हराम।एसडीएम शाहाबाद कर रहे आराम

जेसीवी का तहलका पूरे क्षेत्र की धरती पर मचा रहा कोहराम

पिहानी/हरदोई।तरुणमित्र समाचार।
इन दिनों जमकर मिट्टी खनन कर रहे जेसीवी स्वामियों का कहना है कि उप-जिलाधिकारी शाहाबाद क्षेत्र की धरती पर जेसीवी चलवाने के लिए खर्चा लेकर जमकर दे रहे हैं परमीशन। जेसीवी के कोहराम समूचे पिहानी क्षेत्र में तहलका मचाए हैं।आज भी ग्राम पतरास में असलम निवासी बरी गांव की मशीन 2 बजे रात से दिन के 9 बजे तक चलती रही और जिम्मेदार जानकार भी मौन रहे।इसके अलावा बीते दो दिनों से लगातार रात में मुखबिर खास की सूचना पर पता चला कि कोतवाली पिहानी क्षेत्र में ग्राम करीमनगर निकट मवैया गांव में जेसीवी से मिट्टी का खनन किया जा रहा है जिसकी सूचना रात में उप-जिलाधिकारी शाहाबाद को दी गई मगर नाटकीय ढंग से जेसीवी को पकड़कर रात में ही कोतवाली पुलिस ने छोड़ दिया।इसी तरह बीते रविवार को विकासखंड पिहानी की ग्राम सभा वाजिदनगर मजरा महुआहार में भैंसटा नदी के बम्बे के अंदर पूरी रात नन्हें निवासी ग्राम बरी की जेसीवी से खनन चला और उसके आसपास क्षेत्र में खेत खलिहानों में जमकर मिट्टी खनन हुआ जोकि सुबह 8 बजे तक चलता देख मुखबिर खास ने सूचना स्थानीय संवाददाता को दी।मौके पर कवरेज होने के बाद जेसीवी और ट्रैक्टर ट्राली लेकर माफिया फरार हुए।इसी तरह दो सप्ताह पूर्व थाना मझिला अंतर्गत ग्राम बरी निवासी राणा और नन्हें गाजी,शौकीन उर्फ शौकत अली, असलम और ग्राम महिलरा निवासी छुम्मी आदि की जेसीबी मशीनों को भी स्थानीय संवाददाता ने मिट्टी खनन करते हुए अपने कैमरे में कैद किया है जिसके बाद जेसीवी संचालक बेताब होकर स्थानीय कोतवाली में आकर शिकायत करने लगे लेकिन पुलिस ने अपना दामन बचाकर राजस्व मामले के प्रकरणों पर उनकी एक न सुनी।एक आध ने दूरभाष पर पत्रकारों से सम्पर्क साधा तो एक आध ने आकर अपनी हुड़की दिखाकर ए टू जेड व एसडीएम से डीएम तक खर्चा पहुँचाने की बातें कहीं।इस तरह मिट्टी खनन के सौदागरों,भू -माफियाओं और जेसीवी स्वामियों के मुख से जो शब्द निकल रहे हैं उनको स्थानीय संवाददाता ने अपने कैमरे में कैद कर सुरक्षित कर लिया है।उनके बेखौफ नजरिए और रौब में कहे गए उक्त शब्द इस तथ्य की ओर इशारा कर रहे हैं कि कहीं न कहीं मिट्टी खनन की सौदागरी के इस काले कारोबार का नेटवर्क राजस्व अधिकारी एसडीएम शाहाबाद जैसे सरकारी महकमे के आलाकमान हुक्मरानों के इशारों पर ही चल रहा है तभी तो पिहानी की धरती पर जेसीवी के कोहराम बेखौफ होकर तहलका मचाएँ हैं स्थानीय पुलिस और पब्लिक की नींदें हराम और एसडीएम शाहाबाद कर रहे आराम।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad