कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के खिलाफ बीजेपी ने राज्यपाल को पेश कर सकती है दावा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 20 May 2019

कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के खिलाफ बीजेपी ने राज्यपाल को पेश कर सकती है दावा

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी  कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के खिलाफ बीजेपी ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात करेगी। इस सियासी घटनाक्रम के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि आने वाले समय में बीजेपी एमपी में कमलनाथ सरकार को अल्पमत में बताकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। गौरतलब है कि बीजेपी के पास मध्यप्रदेश विधानसभा की कुल 231 सीटों में से बीजेपी के पास 109 हैं जबकि 113 सीटों के साथ कांग्रेस सत्ता पर काबिज है।

रिपोर्ट्स के अनुसार मध्यप्रदेश में विपक्ष और बीजेपी के नेता गोपाल भार्गव ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखा है और तुरंत विधानसभा का आपातकालीन सत्र बुलाने की मांग की है। पत्र में दावा किया गया है कि राज्य में कमलनाथ सरकार ने बहुमत खो दिया है।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक भार्गव ने कहा, ‘यह (मध्यप्रदेश सरकार) अपने आप गिर रही है। खरीद फरोख्त और खींचतान पर मेरा विश्वास नहीं है लेकिन मुझे लगता है कांग्रेस सरकार के जाने का समय आ गया है।’ भाजपा नेता हितेश वायपेयी ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा, ‘यह रातोंरात लिया गया निर्णय नहीं है बल्कि साल 2018 में बनी प्रदेश सरकार ठीक से काम नहीं कर रही है और यह जनता की भी आवाज है।’

गौरतलब है कि बीते विधानसभा चुनाव में लगातार 15 साल सत्ता में रहने के बाद बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान की सरकार गिर गई थी और कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी हालांकि बहुमत के करीब होने की वजह से बीजेपी सत्ता में वापस आने का प्रयास करने की खबरें सामने आ रही हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad