कुशीनगर। जिले के कप्तानगंज थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह द्वारा प्रेमी युगल की शादी कराकर थाना परिसर से विदा किया गया। जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र की अभिलाषा यादव पुत्री स्व वलिस्टर यादव ग्राम मेहडा का ननिहाल महराजगंज जनपद के ग्राम चमुखी में है जहाँ वह ननिहाल में रहती थी। पांच वर्ष पूर्व ननिहाल में ही सूरज यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव उम्र 24 वर्ष से प्यार हो गया जो काफी दिन तक चोरी छिपे चलता रहा। लगभग दो साल बाद सूरज विदेश कमाने चला गया यह वादा कर कि आने के बाद शादी करेगा। यह बात लड़की ने अपने परिजनों को बतायी थी। सूरज पांच साल बाद कमा कर घर आया तो शादी करने से इन्कार कर दिया। जिस पर लड़की ने कप्तानगंज थाना मे तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। जिसको गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने उपनिरीक्षक भगवन सिंह व उप निरिक्षक निरंजन राय को मामले के निस्तारण के लिए लगाया जिस दोनो उपनिरिक्षकों ने दोनों परिवार के परिजनों को समझा बुझाकर शादी के लिए राजी किया। जिसकी शादी थाना परिसर मे बुद्धवार को हुयी और पुलिसकर्मियों ने आशीर्वाद देकर विधि विधान से विदा किया। जिसकी चर्चा क्षेत्र मे जोरां पर है।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने कहा कि दोनो परिवार को शादी के लिए राजी कर शादी करायी गयी है सभी ने आशीर्वाद दिया है।
Post Top Ad
Wednesday, 1 May 2019
प्रेमी युगल की शादी कराकर थाना परिसर से ही हुई विदाई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment