अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 25 May 2019

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

*रजनीकान्त अवस्थी*

महराजगंज/रायबरेली 25 मई (तरुणमित्र) |  कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली रोड पर हनुमानगढ़ी ही स्थिति बली की चक्की के पास दो मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें कि, जानकारी के मुताबिक घटना बीती रात्रि कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज रायबरेली रोड पर हनुमानगढ़ी स्थित टीवीएस एजेंसी के पास की है। सर्वेश 20 पुत्र रामप्रकाश निवासी कोटवा भैसाना, मौजूदा पता अजीजगंज बल्ला सतीश 20 पुत्र राम गुलाम निवासी नवोदय चौराहा अजीजगंज बल्ला मोटरसाइकिल से महराजगंज आ रहे थे तभी, अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। ग्रामीण और पुलिस की मदद से दोनों घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया। वहीं मामले में कोतवाली प्रभारी लाल चंद्र सरोज का कहना है कि, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad