माधौगंज,हरदोई।जिले के माधौगंज ब्लाक के दौलतयारपुर गांव में स्थित सरकारी गौशाला में गायों के भूख प्यास से मरने की खबर को प्रशासन ने संज्ञान लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। गौशाला में आज गायों के लिए भूसा का स्टॉक लगाया गया। पानी की भी व्यवस्था की गई।ग्रामीणों के अनुसार, बीते डेढ़ माह में चारा पानी न होने की वजह से करीब 14 गोवंश दम तोड़ चुके है।चर्चित राजनीति ने बीते कल गौशाला में गायों के मरने के प्रकरण को गंभीरता से उठाया था।प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मामला संज्ञान में लेने के बाद गायों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए आज गौशाला में भूसा,चारा व पानी आदि के इंतजाम दुरुस्त कर लिए गए हैं
Post Top Ad
Wednesday, 1 May 2019
हरदोई- दौलतयारपुर सरकारी गौशाला में दुरुस्त हुईं व्यवस्थाएं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment