टायर पंचर होने से नहर में गिरी तेज रफ़्तार कार, तीन बच्चों सहित छह की मौत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 24 May 2019

टायर पंचर होने से नहर में गिरी तेज रफ़्तार कार, तीन बच्चों सहित छह की मौत

मेरठ। उत्तरप्रदेश के मेरठ जिला में शनिवार तड़के एक तेज रफ्तार कार का टायर पंचर होने के कारण कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। जिससे कार में सवार दस में से छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। जबकि चार की हालत भी गंभीर बनी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इन सभी को मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है यहां इनका इलाज चल रहा है। सभी लोग एक ही परिवार के हैं, जो गुरुग्राम से हरिद्वार स्नान करने जा रहे थे।

कार का पहिया में पंक्चर होने से हादसा

जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम से अर्टिका कार में सवार परिवार गंगा स्नान निकला। सुबह पांच बजे कार जब रोहटा थाना क्षेत्र के कावड़ मार्ग पर भलसोना और जटपुरा गांव के सामने पहुंची तभी अचानक कार का पहिया में पंक्चर हो गया और कार अनियंत्रित होकर गंग नहर में जा गिरी। इसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को बाहर निकाला, तब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी थी। अन्य 5 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।
 
इनकी हुई मौत और ये हुए घायल
पुलिस के मुताबिक, कार (नंबर- HR 55 AE 3253) से यह परिवार गुरुग्राम से हरिद्वार (Haridwar) जा रहा था। हादसे के वक्त कार में 11 लोग सवार थे
 मृतकों की पहचान संदीप गुप्ता (30), आशुतोष (5), अंश (8), अंशिका (3), रिंकी (25) और ड्राइवर विक्की के रूप में हुई है। जबकि घायलों में  उनमें सोनी (19), शालिनी (21), देवी गुप्ता (30), आशा गुप्ता (32), संध्या (4) और आराध्य को सुरक्षित बचा लिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
गुरुग्राम से हरिद्वार स्नान के लिए निकला था परिवार
हादसे के बाद ग्रामीणों ने कार से बाहर निकाला। उनमें सोनी ,शालिनी ,देवी गुप्ता ,आशा गुप्ता बाल-बाल बच गए। इनमें से देवी गुप्ता मेरठ के जिला अस्पताल में भर्ती है और आशा गुप्ता और शालिनी रोहटा सीएचसी पर है जो बेहोश है। अंशिका ने सीएचसी में दम तोड़ा। ये कुछ भी बताने के लिए बताने की स्थिति में नहीं है। थाना पुलिस ने इनके परिवार वालों को सूचना कर दी है। संदीप गुप्ता देवरिया के पिंडी गांव का रहने वाले हैं जो कल अपने परिवार के साथ गुरुग्राम में अपनी साली के यहां आए थे और अपनी साली के परिवार सहित हरिद्वार के लिए निकले थे। कार में परिवार के 11 लोग सवार थे। एक महिला की तलाश चल रही है।  घटना से मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है
। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad