कानपूर। यूपी के कानपुर में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां यात्री बस व बाइक में टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बस में अचानक आग लग गई। बस सवार यात्रियों ने कूद कर जान बचाई। इस घटना में बाइक सवार दो लोग बस की चपेट में आ गए। जिसमें महिला की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना सचेंडी थाना क्षेत्र के चकरपुर मंडी के सामने हाईवे ब्रिज की है। बस में आग लगने से यहां अफरा-तफरी मच गई। घटना में बाइक सवार मोहम्मद चांद निवासी बिल्सी थाना गजनेर कानपुर देहात गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं बकरीदन (60) पत्नी रहीम बक्स निवासी बिल्सी थाना गजनेर कानपुर की मौत हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

No comments:
Post a Comment