लखनऊ। राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का मामला का एक मामला देखने को मिला है, जहां एक युवक से बदमाशों ने 1 लाख 35 हजार की लूट की है। जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने मॉडल शॉप के मालिक मृदुल जैसवाल से लाखों रुपयों की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाद पीड़ित थाने में पूरी घटना की सूचना पुलिस को देने पहुंचा। वहीं पुलिस ने मामले की तहरीर लेने के बाद पीड़ित को घर वापस भेज दिया।
वहीं पीड़ित के मुताबिक शॉप से जाते वक्त पीड़ित मृदुल जैसवाल का रोड पर एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद 2 दर्जन से अधिक लोगों ने मृदुल के साथ मारपीट के बाद 1 लाख 35 हज़ार रुपए भी लूट लिए। पीड़ित के मुताबिक घटनास्थल पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने कहा कि यह मेरे एरिया में नहीं आता है, इसलिए मैं इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता। जिसके बाद ठाकुरगंज पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर सुबह थाने आने को कहा है, जिसमें वह मामले की जांच करेंगे।

No comments:
Post a Comment