बहुत से आर्टिकल आपको मिल जाएंगे जहां आप को हॉट और खूबसूरत अभनेत्रियों एवं मॉडल्स की तस्वीरें देखने को मिलेगी मगर आज हम जिस अभनेत्री की तस्वीरें आपके लिए लेकर आये हैं वो हॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध अभनेत्रियों में से एक है,तो चलिए बताते हैं आपको उनके बारे में। इस हॉट और हसीन अभनेत्री का नाम स्कारलेट जोहन्सन है,ओर ये अमेरिकी एक अभनेत्री के साथ ही एक गाएकार भी है।इनका जन्म 22 नोवेम्बर 1984 में मैनहट्टन, न्यूयॉर्क शहर में हुआ था।
स्कारलेट जोहन्सन अपने अमेज़िंग बॉडी के लिए प्रसिद्ध है, इनको सबसे एक्सि वीमेन अलाइव के खिताब से भी दो बार नवाज़ा गया, पहली बार इन्हें यह खिताब 2006 में मिला था। स्कारलेट जजोहन्सन ने हॉलीवुड में अपना नाम बनाया क्योंकि उनके अंदर जबरदस्त अभिनय का टैलेंट भरा पड़ा है।
इन्होंने हर तरह की किरदार में जान डाल दी है एप्ने अभिनय से। इन्हें पहला प्रमुख रोल अमांडा की फ़िल्म मैनी एंड लो में मीला और उसके बाद स्कारलेट जोहन्सन ने सुपरहीरो के फ़िल्म जैसे अवेंजर्स में भी जबरदस्त किरदार निभाया है।इससे समझ आता है के अभिनय के मामले में स्कारलेट का कोई जवाब नही।
No comments:
Post a Comment