लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बाजारखाला थाना क्षेत्र में तेज रफ़्तार का कहर देखने को मिला है। यहां ऐशबाग पुल पर तेज रफ़्तार कार ने स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कूटी सवार युवक उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि स्कूटी सवार दूसरे युवक को भी हल्की चोटें आई हैं। इस हादसे में कार चालक भी घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर फौरन पहुंचे ऐशबाग चौकी इंचार्ज राकेश कुमार चौरसिया ने घायल को समय रहते ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया और उसकी जान बचा ली। घटना के बाद दोनों पक्षों ने मुकदमा दर्ज ना कराकर घायल का इलाज कराकर समझौता कर लिया। दोनों पक्षों ने चौकी इंचार्ज के कार्य की सराहना की है।
जानकारी के अनुसार, घटना बाजारखाला थाना क्षेत्र की है। यहां ऐशबाग पुल पर शनिवार रात सादिक भदेवा बुलाकी अड्डा के रहने वाले अरविन्द कुमार पुत्र स्व. नागेंद्र कुमार अपनी स्कूटी (यूपी 32 जेडी 1335) से जा रहे थे। तभी उनकी स्कूटी में तेज रफ़्तार कार (यूपी 32 जेजेड 4200) ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अरविन्द उछल कर दूर जा गिरे और उनके साथ पीछे बैठा राहुल भी चोटिल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही ऐशबाग चौकी इंचार्ज राकेश कुमार चौरसिया मौके पर पहुंचे और फ़ौरन अरविन्द को ट्रॉमा में भर्ती कराया।
डॉक्टरों ने बताया कि दरोगा के सराहनीय कार्य के चलते समय से उपचार मिलने से उसकी जान बच गई। चौकी इंचार्ज सुबह तड़के तक घायल के साथ ट्रॉमा में रहे और अपनी वर्दी और ड्यूटी का फर्ज निभाते रहे। चौकी इंचार्ज ने बताया कि कार न्यू पारा कॉलोनी राजाजीपुरम के रहने वाले राकेश कुमार उपाध्याय पुत्र गया प्रसाद उपाध्याय की है। राकेश और अरविन्द ने कोई क़ानूनी कार्रवाई ना करते हुए आपस में समझौता कर लिया। दरोगा के इस सराहनीय कार्य घायल के परिजन प्रशंसा कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment