हाथरस। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में चुनाव कमेटी जितनी सख्त है, उतने ही प्रत्याशी और समर्थक भी आचार संहिता के दायरे में प्रचार को चरम तक ले जा रहे हैं। भले ही रूठों को मनाने और अपनों को घुमाने को दौर जोरों पर हे, लेकिन कहीं न कहीं संहिता के पिछवाड़े से रसोमंगल का दौर दौहराया ही जा रहा है।विदित हो कि जिले की सबसे बड़ी अधिवक्ता बार डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव 4 मई को होना तय किया गया है। जिसमें अब मात्र चार दिन ही शेष हैं। इसलिए प्रत्याशी और उनके समर्थकों में जमकर दाबतों और आयोजनों को दौर चल रहा है। नगर के होटल और रेस्टारेंटों में पार्टियों के दौर चल रहे हैं। बतादें कि चुनाव में अध्यक्ष पद पर लक्ष्मीकांत सारस्वत और युवराज शर्मा के बीच मुकाबला है, जबकि कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम पद पर जितेंद्र रावत एडवोकेट व दुर्गेश खान एडवोकेट के बीच मुकाबला है। सचिव पद पर अरविंद वशिष्ठ, अमरपाल सिंह व गिरीश रावत एडवोकेट के बीच त्रिकोणिय मुकाबला है। सह सचिव प्रथम पर संदीप कुमार वर्मा व रविकुमार शर्मा के बीच आमने-सामने का मुकाबला है।इस संबंध में मुख्य चुनाव अधिकारी विवेक कटारा जो अपने जीवन काल में दसवीं बार मुख्य चुनाव अधिकारी बनाए हैं, ने बताया कि बार के लिए नौ पदों पर चुनाव होना था, जिसमें चार पदों पर मात्र एक ही नामांकन आने और नामांकन वापसी के अंतिम दिन एक पर्चा वापस होने पर पांच पदों पर घोषणा होना वाकी रह गया है। जबकि चार पदों पर 4 मई को चुनाव संपन्न कराया जाना है। श्री कटारा ने बताया कि चुनाव को आचार संहिता के दायरे में कराया जा रहा है। कोई भी प्रत्याशी किसी भी मतदाता को किसी भी प्रकार लुभा नहीं सकता। अगर सिकायत मिलती है और जांच में सही पाई जाती है तो उसका नामांकन निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि सभी 426 मतदाता अपने सीओपी कार्ड साथ लाएं, तभी वह अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे। साथ ही सेवा स्टॉलों के न लगाए जाने की भी अपील प्रत्याशियों से की है। अगर मतगणना के दौरान पत-पत्र दो भागों में विभक्त पाया गाया तो वह निरस्त कर दिया जायेगा।
Post Top Ad
Thursday, 2 May 2019
बार चुनाव में रूठों को मनाने और अपनों को घुमाने का दौर शुरू
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment