लखनऊ। राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ रहा क्राइम ग्राफ घटने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन हो रही ताबड़तोड़ हत्याओं से शहर दहल रहा है। हत्या की वारदातें रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। ताजा मामला बाजारखाला थाना क्षेत्र का है। यहां शनिवार देर रात पैसों के विवाद में सौतेले भाई ने पहले बड़े भाई को अपने साथी के साथ मिलकर लाठी डंडों से प्रहार कर दिया। जब इससे भी तसल्ली नहीं हुई तो उसका गला दबा दिया। दूसरे दिन बहन घर पहुंची तो छोटे भाई को मृत देखकर उसकी चीख निकल गई। जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस घटना के दौरान पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों हत्यारोपितों को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, घटना बाजारखाला थाना क्षेत्र की है। यहां करहटा निवासी दीपक उर्फ दीपू साहू (38) मजदूरी करता था। इंस्पेक्टर बाजार खाला के मुताबिक, शनिवार रात उसका सौतेला भाई पंकज साहू नशे में था। इस बीच उसका दीपक से विवाद हो गया। मामला मारपीट में तब्दील हो गया। इस बीच पंकज ने अपने साथी गोपाल कश्यप के साथ मिलकर दीपक को लाठी-डंडों से पीटा और फिर गला दबाकर मार डाला।
पीजीआई क्षेत्र हरिहरपुर निवासी मृतक दीपक की बहन पुष्पा भाई के घर पहुंची। कमरे पर भाई को मृत पड़ा देख उसके होश उड़ गए। चींखती हुई बाहर निकली तो स्थानीय लोगों में हो हल्ला मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।मोहल्ले वालों ने हत्यारोपी सौतेले भाई और उसके दोस्त को खोज निकाला। पीट-पीटकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित पंकज का कहना है कि दीपक ने शनिवार दोपहर उसकी जेब से 20 हजार निकाल लिए थे। पूछने पर टालमटोल करने लगा। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था। जिसमें मारपीट में दीपू की मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment