राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ कार्य करते रहेंगे
हरदोई 25 मई-नैतिकता के आधार पर हरदोई जनपद की दोनों सीटों की हार की जिम्मेदारी लेते हुए समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव संजय कश्यप व समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव मुकुल सिंह आशा ने अपने अपने पदों से इस्तीफा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजा है।
भेजे गए पत्र में कहा है कि जो यह हरदोई में दोनों लोकसभा में हार हुई है उसके सिर्फ और सिर्फ जिम्मेदार यहां के बड़े नेता हैं जिन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को उपेक्षित करने का कार्य किया है। 2 साल से संगठन का निष्क्रिय होना,युवा पदाधिकारियों को लगातार नजरअंदाज करना,कुछ शीर्ष नेताओं ने पार्टी को कमजोर करने का कार्य किया है।हम राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ थे और साथ रहकर ही हमेशा समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment