एसएसपी ने टप्पेबाजी की घटनाओं की रोकथाम के लिए बनाया मास्टर प्लान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 24 May 2019

एसएसपी ने टप्पेबाजी की घटनाओं की रोकथाम के लिए बनाया मास्टर प्लान

लखनऊ। एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा शहर में हो रही टप्पेबाजी की घटनाओं पर रोकथाम व लगाम लगाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है। साथ ही टप्पेबाजी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कड़े दिशा निर्देश भी जारी किये हैं। बताया गया है कि अक्सर देखने में आता है कि जनपद में किसी न किसी दिन जनता के किसी व्यक्ति या महिला के साथ पुलिस बनकर चेकिंग का भय दिखाकर गहने उतरवा लिए जाते हैं, व किसी भी एजेंसी के नाम पर पैसा लगाकर काले धन को सफेद करने के बहाने टप्पेबाजी की घटना कारित की जाती है, जिस पर लगाम लगाने व रोकथाम के लिए एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा मास्टर प्लान तैयार कर संबंधित को दिशा निर्देश भी दिए हैं।

जिसमें समस्त प्रभारी निरीक्षक और थाना प्रभारियों को प्रातः कालीन अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले पार्कों के आस-पास पुलिस फोर्स तैनात करने के लिए निर्देशित किया गया है। पिछले 7-8 सालों से टप्पेबाजी की घटनाओं में सक्रिय अपराधियों की सूची बनाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया है। टप्पेबाजी की घटनाएं कारित करने वाले व टप्पेबाजी की घटनाओं में सक्रिय अपराधियों के रहने वाले स्थानों को सूचीबद्ध किया गया है व उनकी निगरानी करने के लिए भी निर्देशित किया गया।

टप्पेबाजी की घटनाएं करने वाले अपराधियों को कॉल डिटेल निकालकर उन पर कड़ी निगरानी रखने के लिए एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा कड़े दिशा निर्देश भी दिये गये हैं। गैर राज्यों से आकर टप्पेबाजी की घटना करने वाले अपराधियों के बारे में लखनऊ पुलिस गैर राज्यों से भी जानकारी प्राप्त कर रही है, ताकि उन अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर शिकंजा कसा जा सके। एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी द्वारा शहर की जनता से अपील की गई है कि सोशल मीडिया इत्यादि पर किसी भी प्रकार का प्रलोभन देने वाले व रास्तों में मिलने वाले ऐसे व्यक्तियों के झांसे में न आयें, इसके लिए भी जागरूक किया गया है, ताकि टप्पेबाजों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad