बहराइच। आयशा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ बहराइच की सहभागिता से विद्यालय कार्यक्रम का क्रियान्यवन जनपद बहराइच के तीन विद्यालयों वैध भगवानदीन मिश्रा गांधी इण्टर कालेज, श्यामलाल इण्टर कालेज कल्पीपारा, किसान इण्टर कालेज लहड़ोराचिल वारिया बहराइच में कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में कालेजों के प्रधानाचार्या जगदीश कुमार सिंह, शिव कुमार पाठक, रीना एवं अध्यापकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में मुबारक अली, रजत सोनी, संस्था की सदस्य प्रमिला कुमारी ने विषयक की गम्भीरता पर बच्चों को सचेत किया। तम्बाकू मानव जीवन के लिए सबसे घातक है, जीवन में कभी तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने वाद-विवाद एवं तम्बाकू पर अपने अपने वक्तव्य भी लिखे।
Post Top Ad
Thursday, 2 May 2019
स्कूलों में तम्बाकू का सेवन न करने की दिलाई शपथ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment