रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो भाई गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 16 May 2019

रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो भाई गिरफ्तार

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली, मेरठ और गाजियाबाद, आदि जिलों में पुलिस की ऑफिशियल मेल पर वेस्ट यूपी के शामली और दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन को 72 घंटे में बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल भेजने के मामले में शामली पुलिस ने दो भाईयों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शामली बस स्टैंड से मेरठ के कंकर खेडा थाना नगला ताशी गांव निवासी गुलजार और उसके भाई शहजाद को गिरफ्तार किया है। एसपी शामली अजय कुमार ने पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि ईमेल आईडी के माध्यम से साइबर सेल ने गूगल से मदद ली और उसके आधार पर ईमेल आईडी एड्रेस का पता लगाकर उनकी मोबाइल लोकेशन व नंबर के माध्यम से दोनों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन पर 25 लाख का कर्जा है। मांगने वाले परेशान करते हैं इसी कारण उन्होंने कर्ज से बचने के लिए गूगल से कई जिलों के पुलिस कार्यालय की ईमेल आईडी ली और उस पर धमकी भरे मैसेज कर दिए। एसपी में बताया कि इनके पास से बरामद तीन मोबाइल फोन की जांच की गई तो उसमें कई गंभीर ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली हैं, जिनमें गंभीर बातें दर्ज है।

मेरठ और गाजियाबाद की कई लोग इन के संपर्क में हैं। फोन में ऑर्डर मिलने और आखरी दिन जैसी बात हैं। इस आधार पुलिस गुलजार को संदिग्ध आतंकी मानकर चल रही है। एसपी के अनुसार आरोपियों से बरामद मोबाइल फोन की एटीएस के माध्यम से लैब में जांच कराई जाएगी।

एसएसपी के अनुसार जरूरत हुई तो इस केस की विवेचना एटीएस को भी रेफर की जा सकती है। इस बात का पता लगाए जा रहा है कि लोगो पर वास्तव में 25 लाख का कर्ज है या नहीं। दोनों आरोपी लोग बार-बार बयान भी बदल रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि ये दोनों पांचवी और दसवीं तक पढ़े हैं। इसके अलावा दोनों ने दीनी तालीम भी ली हुई है। इनका गाजियाबाद में एक गुरु है जिस से यह बातें करते हैं, लगातार उसके संपर्क में बने हुए थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad