सैन्यकर्मी बन फेसबुक पर कार बेचने का झांसा देकर ठगी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 13 May 2019

सैन्यकर्मी बन फेसबुक पर कार बेचने का झांसा देकर ठगी

सैन्यकर्मी बन फेसबुक पर कार बेचने का झांसा देकर ठगी
लखनऊ। सैन्यकर्मी बन जालसाज ने फेसबुक पर कार बेचने का झांसा देकर एक व्यक्ति को 1.11 लाख रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित को अब तक कार नहीं मिली है। जालसाज ओर उसके साथियों के मोबाइल नंबर भी बंद हैं। पीड़ित की शिकायत पर इंदिरानगर पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सीतापुर निवासी अनिल कुमार मौजूदा समय में इंदिरानगर के अमराई गांव में रहते हैं। वह सेकंड हैंड वैगनआर कार खरीदने के लिए ऑनलाइन सर्च कर रहे थे। इस बीच नवीन तोमर नाम के एक व्यक्ति ने अनिल कुमार से फेसबुक पर अपनी वैगनआर कार बेचने के लिए सम्पर्क किया। उसने खुद को सैन्यकर्मी बताया। नवीन ने गाड़ी की फोटोग्राफ भी अनिल कुमार को भेजी। गाड़ी को सौदा 95 हजार रुपये में तय हुआ।

नवीन ने कुरियर की मदद से गाड़ी पीड़ित के घर तक भिजवाने की बात कही। आरोपित ने एडवांस के तौर पर 5100 रुपये एक खाते में जमा करवाए। इसके बाद पीड़ित अनिल के पास एक अनजान नंबर से फोन आया। फोनकर्ता ने खुद को कुरियर कंपनी का चालक बताया। इसके बाद जालसाजों ने अलग-अलग कागजी कार्रवाई के नाम पर पीड़ित से 1.11 लाख रुपये खातों में जमा करवा लिए। तय समय गुजरने के बाद पीड़ित को कार नहीं मिली। पीड़ित ने जालसाजों को कॉल की। जालसाजों के मोबाइल नंबर स्विचऑफ थे। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने इंदिरानगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad