परिजनों ने डांटा तो कुंए में कूदी युवती | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 29 May 2019

परिजनों ने डांटा तो कुंए में कूदी युवती

खागा फतेहपुर। किशनपुर पुलिस एवं पीआरवी का एक और मानवीय चेहरा सामने आया है। किशनपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल और पीआरवी 1182 को रात्रि 02 बजे के करीब सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बरहा गांव निवासी रानी देवी पुत्री रामचंद्र 80 फीट गहरे कुएं में कूद गई है। सूचना पर आनन-फानन पहुंचे किशनपुर थाना अध्यक्ष ने सक्रियता एवं सूझ-बूझ दिखाते हुए गांव से एक चारपाई और रस्सी मंगाकर कुएं में डाली, परंतु रानी बेहोश थी जिसके बाद रानी के चाचा भोला रैदास को कुएं में उतारा गया। आधी रात में लड़की को चारपाई पर लादकर घंटों सर्च आपरेशन के बाद सकुशल जीवित बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद हालत चिंताजनक देख थानाध्यक्ष ने एंबुलेंस बुलाकर लड़की को जिला अस्पताल भिजवा दिया हैं जहॉ उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। लोगो के बीच चर्चा रही कि अगर पुलिस इसी प्रकार मानवीय कर्तव्यों का निर्वहन करती रहे तो पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बढ़ेगा और पुलिस के प्रति लोगो के अन्दर घर चुका भय समाप्त हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad